हल्द्वानी में जेसीबी के एग्रीमेक्स ट्रैक्टर की धमाकेदार लांचिंग कांटिनेंटल जेसीबी के सीईओ राजपाल सिसोदिया और हल्द्वानी ब्रांच मैनेजर राहुल सचान ने एग्रीमेक्स ट्रैक्टर की गिनाई खूबियों (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”  

14

हल्द्वानी में जेसीबी के एग्रीमेक्स ट्रैक्टर की धमाकेदार लांचिंग

कांटिनेंटल जेसीबी के सीईओ राजपाल सिसोदिया और हल्द्वानी ब्रांच मैनेजर राहुल सचान ने एग्रीमेक्स ट्रैक्टर की गिनाई खूबियों

(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी। कांटिनेन्टल जेसीबी उत्तराखंड ने कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में बुधवार को अपना बहुप्रतिक्षित उत्पाद जेसीबी एग्रीमेक्स ट्रैक्टर का लांच किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और दीपावली की शुभकामना के साथ हुई। इस मौके पर कांटिनेंटल जेसीबी के सीईओ राजपाल सिसोदिया और हल्द्वानी ब्रांच मैनेजर राहुल सचान ने एग्रीमेक्स ट्रैक्टर की खूबियों से सभी को परिचय करवाया।

बताया कि एग्रीमेक्स ट्रैक्टर अपने क्लच फ्री कार्य, पूरे  मशीन का इंश्योरेंस और आरटीओ रजिस्ट्रेशन के साथ ही 20 से ज्यादा प्रकार की बकेट में उपलब्ध होने की वजह से मैटेरियल हैंडलिंग, शिफ्टिंग, लोडिंग आदि कार्यों में हर ग्राहक, इंडस्ट्रीज के लिए फायदेमंद सौदा साबित होगी।

दीपावली के समय मशीन खरीदार को पूर्ण एक्सचेंज की सुविधा और एक लाख तक का बोनस भी दिया जा रहा है। साथ ही 5 प्रतिशत ब्याज दर पर और कम ईंधन खपत, कम मेंटिनेंस और ज्यादा रीसेल वैल्यू इसकी खरीद को और भी आकर्षक बनाती है।

इस मौके पर मुख्य अतिथि का ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख वीरेंद्र मेहरा, जेसीबी कंपनी से पधारे ऑफिशियल रमन गोयल, प्रदीप जसुजा, अरुण शर्मा, रिदम सेंगर,  प्रणव भाटिया समेत गणमान्य जन मौजूद रहे।