पिथौरागढ़ रतगडी आपदा में 6 ग्राम सभा को जोड़ने वाली ट्राली एवं संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त… स्थानीय लोगों ने प्रशासन ने लगाई गुहार… रिपोर्ट- (ब्यूरो ) “स्टार खबर” नैनीताल..

12

पिथौरागढ़। जिला पिथौरागढ़ तहसील बंगापानी के रतगडी में आपदा के बाद 6 ग्राम सभा को जोड़ने वाली ट्राली एवं संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं स्थानीय लोगों जरूरी सामान स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जोखिम भरे रास्ते से जाना पड़ रहा है।

आपदा के चार माह बीतने के बाद भी क्षतिग्रस्त ट्रॉली एवं संपर्क मार्ग का मरम्मत कार्य नहीं किया गया है। वहीं स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी पिथौरागढ़, से मांग कि है वह तत्काल जनसमस्याओं निराकरण कर क्षतिग्रस्त मार्ग को ठीक करवा आवाजाही सुचारु करने की कृपा करें।
जिला पंचायत सदस्य मदकोट मुनस्यारी भावना दानू एवं ग्रामवासियों का कहना है समय से समस्याओं निराकरण न होने पर मजबूरन आंदोलन करने पर बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी । आगे की कार्यवाही कार्यवाही करने के लिए
माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तराखंड सरकार देहरादून, कुमाऊं आयुक्त महोदय नैनीताल, अपर जिलाधिकारी महोदय पिथौरागढ़ , जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी महोदय पिथौरागढ़,उप जिलाधिकारी धारचूला बंगापानी,तहसीलदार महोदय बंगापानी को प्रतिलिपि दे दी गई है।