घर में लगी आग सामान जलकर हुआ राख, प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग  ★. आग लगने के पश्चात घटनास्थल पर नहीं पहुंचे क्षेत्रीय अधिकारी (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर 

63

घर में लगी आग सामान जलकर हुआ राख, प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग

★. आग लगने के पश्चात घटनास्थल पर नहीं पहुंचे क्षेत्रीय अधिकारी

(चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर

ओखलकांडा/सुनकोट

ओखलकांडा क्षेत्र के न्याय पंचायत सुनकोट तोक सेलाखेत (चानवें) में ग्रामीण हरीश गिरी गोस्वामी पुत्र स्व पान गिरी गोस्वामी के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इससे उनके घर में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना पर आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। परंतु जब तक घर में रखा अनाज व कपड़े कुछ बच्चों के महत्वपूर्ण कागजात एवं कॉपी किताब बिस्तर आदि सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का सही कारण पता नहीं चल पाया गनिमत रही की घर के अंदर परिवार के सदस्य मौजूद नहीं थे वहीं घर के अंदर नीचे (गोठ) में मौजूद जानवरों को सकुशल बाहर निकला लिया गया ‌ सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व ग्राम प्रधान दिनेश बोरा ने बताया कि पीड़ित मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था। पीड़ित की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। घर में आग लगने से स्थिति और प्रभावित होगी। मदद के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत की जाएगी। सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व प्रधान दिनेश बोरा ने शासन प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है ।