★. कल से नैनीताल मार्ग पर 12 घंटे भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित
★. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नैनीताल भ्रमण के दौरान पुलिस ने तीन और चार नवंबर के लिए जारी किया डाइवर्जन प्लान (देखिए)
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
नैनीताल। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के जिला भ्रमण के दौरान तीन और चार नवंबर को ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। सुबह आठ से रात आठ बजे तक हल्द्वानी से नैनीताल, भीमताल मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। राष्ट्रपति के नैनीताल से हल्द्वानी भ्रमण के दौरान यहां से पर्वती क्षेत्र को जाने वाले समस्त वाहनों को तिकोनिया पर रोका जाएगा अतिआवश्यक होने पर अल्मोड़ा और बागेश्वर की ओर जाने वाले वाहनों को हल्द्वानी से वाया कालाढूंगी वह रामनगर होकर भेजा जाएगा वह चंपावत जाने वाले वाहनों को वाया टनकपुर रवाना किया जाएगा
★. 3 नवंबर को यह रहेगा डाइवर्जन
★. शहर से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त वाहन हल्द्वानी से वाया कालाढूंगी और रामनगर होकर अपनी गंतव्य को जाएंगे
★. नैनीताल से रामनगर काशीपुर बाजपुर जाने वाले समस्त वाहनों को वाया कालाढुंगी भेजा जाएगा
★. नैनीताल से काठगोदाम
हल्द्वानी लालकुआं जाने वाले वाहनों को वाया भवाली भीमताल से हल्द्वानी डायवर्ट किया जाएगा
★. भवाली से हल्द्वानी की ओर जाने वाले समस्त वाहनों को भैया भीमताल से हल्द्वानी भेजा जाएगा
★. 4 नवंबर को यह रहेगा प्लान .★
★. सुबह 8:00 बजे से 12 घंटे तक हल्द्वानी से नैनीताल नैनीताल से भवाली और भीमताल भवानी मार्ग पर समस्त प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन वर्जित रहेगा
★.:अल्मोड़ा बागेश्वर व पर्वतीय क्षेत्र की ओर से भवाली कैंची धाम की ओर आने वाले समस्त वाहन को वाया क्वारब पुल से डाइवर्जन कर रामगढ़ खुटानी बैंड भीमताल से भेजा जाएगा
★ रानीखेत की ओर से आने वाले समस्त वाहनों को खैरना पुल से डायवर्ट कर खैरन रामगढ़ खुटानी बैंड से भीमताल की ओर भेजा जाएगा
★. पिथौरागढ़ और चंपावत की ओर से हल्द्वानी व भवानी की ओर आने वाले वाहनों को बाय धारी खुटनी भीमताल की ओर भेजा जाएगा








