नैनीताल हल्द्वानी में दर्दनाक हादसा… टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर खाई में गिरा.. रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल..

179

नैनीताल से हल्द्वानी जाने वाले मार्ग ज्योलिकोट के समीप एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए हल्द्वानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम ने 15 घायलों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया। दुर्भाग्यवश, 2 व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि 1 व्यक्ति लापता है, जिसकी खोज जारी है।