बिड़ला संस्थान, भीमताल में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन… रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल..

41

बिड़ला संस्थान, भीमताल में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन्..

रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल..

नैनीताल। बिड़ला संस्थान, भीमताल में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि भीमताल विधायक राम सिंह कैडा और बिड़ला इंस्टिट्यूट के चेयरमैन डॉ बी एस बिष्ट,निर्देशक डॉ. बी के सिंह,एवं डॉ हेम चंद्र पांडे द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें डिबेट, क्विज, शतरंज, पोस्टर निर्माण, वॉटर बकेट चैलेंज शामिल थे। वहीं राम सिंह केड़ा ने विजेता छात्रों छात्राओं को पुरस्कृत किया ।
राष्ट्रीय शिक्षा दिवस भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है, जो 11 नवंबर को पड़ता है। यह दिवस शिक्षा के महत्व को उजागर करने और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए मनाया जाता है।इस दौरान इस.डी.जी काउंसलिंग के डॉक्टर शिल्पी बिष्ट, कौशल भट्ट, शिक्षकगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।