नैनीताल सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स कल्याण एसोसिएशन का सप्तम द्विवार्षिक अधिवेशन.. संगठन द्वारा 9 सूत्री मांग पत्र भी दर्जा राज्य मंत्री को सौंपा… रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…

50
oplus_1026

नैनीताल सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स कल्याण एसोसिएशन सप्तम द्विवार्षिक अधिवेशन के अवसर पर मुख्य अतिथि दर्जा राज्यमंत्री शान्ति बिष्ट, सभाध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरमवाल अतिविशिष्ट अतिथि विधायक सरिता आर्या तथा जिला पंचायत सदस्य विनिता बिष्ट द्वारा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

अधिवेशन में वरिष्ठ पेंशनर्स पान सिंह रौतेला तथा ललित सनवाल को सम्मानित किया गया। तथा संगठन द्वारा 9 सूत्री मांग पत्र भी दर्जा राज्य मंत्री को सौंपा।

अधिवेशन में मुख्य अतिथि दर्जा राज्यमंत्री शान्ति बिष्ट ने कहा कि सरकार द्वारा राजकीय पेंशनर्स की हर सुविधा पर पर व्यापक ध्यान रखा जा रहा है और किसी भी प्रकार की असुविधा सरकार द्वारा नहीं हौनी दी जाएगी। अधिवेशन में विधायक नैनीताल सरिता आर्या ने पेंशनर्स एसोसिएशन को और संभव सहायता देने का आश्वासन देते हुए विधायक निधि से दो लाख रुपए की धनराशि देने की घोषणा की। तथा जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरमवाल ने उपस्थित समस्त पेंशनरों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना की।

अधिवेशन में ,संगठन की अध्यक्ष मंजू बिष्ट, संरक्षक आर ए प्रजापति, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश चंद्र जोशी,के एस कार्की, लक्ष्मण सिंह नेगी, सुनील साह,डा मधुबाला के एस राठौर,यतेन्द्र कुमार शाह, ललित मोहन पांडेय, दीपक साह,एच एस महरा भोपाल सिंह करायत, उमेश मिश्रा, आनन्द राम, चैत्र सिंह बिष्ट, गंगा राम सहित भारी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित थे।