सम्मान… बेहतर पुलिसिंग में योगदान देने वाले 25 पुलिस कर्मियों को सम्मानित…… रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल

25

नैनीताल। नैनीताल जिले में बेहतर पुलिसिंग करने में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 25 कार्मिकों को एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में प्रभारी निरीक्षक भवाली प्रकाश मेहरा, एसओ तल्लीताल मनोज नयाल, एसएसआई कोतवाली मल्लीताल दीपक बिष्ट, ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज श्याम सिंह बोरा, एसआई रविन्द्र राणा थाना काठगोदाम, एसआई सुनील धानिक चौकी प्रभारी पीरूमदारा, एसआई सुनिता कुंवर प्रभारी महिला हैल्पलाईन, एएसआई यातायात प्रकाश सिंह नगरकोटी यातायात सैल हल्द्वानी, एएसआई सुनील कुमार थाना तल्लीताल, हेड कांस्टेबल तालिब हुसैन थाना रामनगर, प्रेम नेगी थाना भीमताल, मंजीत सिंह थाना चोरगलिया, गणेश राम पुलिस लाईन नैनीताल, कांस्टेबल योगेश कुमार थाना काठगोदाम, भूपेन्द्र सिंह जेष्ठा एसओजी, संतोष बिष्ट एसओजी, राजेन्द्र जोशी चौकी भुजियाघाट, दीपक जोशी चौकी भुजियाघाट, धर्मेन्द्र साहनी चौकी ज्योलिकोट, नरेन्द्र धामी साईबर सैल, बलवंत सिहं थाना मुखानी, सुरेन्द्र नैनवाल थाना बनभूलपुरा, विरेन्द्र गोले थाना भीमताल, विनोद कुमार सूचना सैल हल्द्वानी, सुनील टम्टा पुलिस लाइन शामिल हैं।