नैनीताल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया मॉर्निंग वॉक… सुबह फड़ में चाय के साथ स्थानीय लोगों से बातचीत की…(देखें वीडियो) रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…

66
Oplus_16908288

 

नैनीताल। नैनीताल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मॉर्निंग वॉक के दौरान स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने पंत पार्क में निर्माणाधीन गेट का निरीक्षण किया और जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए। इसके बाद, उन्होंने फड़ में चाय बनाई और लोगों से बातचीत की।

इस दौरान। इस दौरान उनके साथ सीएससी चन्द्र शेखर रावत, डीएम ललित मोहन रयाल, एसएसपी मंजुनाथ टीसी, एसडीएम नवाजिश खलिख, लोनिवि ईई रत्नेश सक्सेना, ईओ रोहिताश शर्मा, तहसीलदार अक्षय भट्ट, जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की, मनोज जोशी, दया किशन पोखरिया, हरीश राणा व मोहित लाल साह मौजूद रहे।