नैनीताल कुमाऊं विश्वविद्यालय का 53 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया…. 1973 को कुमाऊं विश्वविद्यालय की स्थापना की गई.. रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल..

32

नैनीताल। नैनीताल डी एस बी परिसर में सोमवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय का 53 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर ठाकुर देव सिंह बिष्ट की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया तथा पुष्प अर्पित किए गए। संगीत विभाग के डॉ रवि जोशी एवं टीम द्वारा कुलगीत प्रस्तुत किया गया तथा वंदे मातरम  गाया।

निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर डॉ ललित तिवारी ने कहा कि 1 दिसंबर 1973 को कुमाऊं विश्वविद्यालय की स्थापना की गई। इस अवसर पर निदेशक प्रॉफ नीता बोरा शर्मा, डी एस डब्लू प्रॉफ संजय पंत, चीफ प्रॉक्टर प्रॉफ हरीश बिष्ट को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया।

कुमाऊं विश्वविद्यालय के जन्मदिन पर निदेशक, डी एस डब्लू, प्रॉक्टर, डीन प्रॉफ जीता राम तथा महासंघ अध्यक्ष आशीष कबडवाल ने केक काटा तथा सभी को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों के मध्य मिष्ठान स्वरूप लड्डू बाटे गए।

इस अवसर पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के ध्वज वाहकों को सलाम किया गया। कार्यक्रम में डॉ आर सी जोशी, प्रॉफ आशीष तिवारी, प्रॉफ नंद गोपाल साहू, डॉ चंद्रकला रावत, डॉ शुभा मटियानी, प्रॉफ अर्चना श्रीवास्तव, डॉ हेम जोशी, डॉ श्रुति, डॉ नीता, डॉ भूमिका, डॉ दीपक मेलकानी, आंनद रावत, विपिन, नंदा बल्लभ पालीवाल, डी एस बिष्ट, कुंदन अजय सहित शिक्षक, कर्म चारी, विद्यार्थी उपस्थित रहे।