हल्द्वानी बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण मामले की सुनवाई फिर टली…
अगली तारीख का इंतजार..
रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल..
हल्द्वानी। बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण मामले में आज एक बार फिर सुनवाई नहीं हो सकी। सुप्रीम कोर्ट में इस महत्वपूर्ण मामले की सुनवाई निर्धारित थी, लेकिन केस लिस्ट में इसका नंबर 23वां होने और इससे पहले के मामलों की सुनवाई लंबी चलने के कारण इसे सुना नहीं जा सका।
बताया जा रहा है कि अदालत का समय समाप्त हो जाने के कारण बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण से जुड़े इस संवेदनशील मामले पर आज कोई सुनवाई नहीं हो पाई। अब प्रभावित परिवारों और प्रशासन को मामले की अगली सुनवाई की तारीख तय होने का इंतजार है।
गौरतलब है कि बनभूलपुरा क्षेत्र में हजारों परिवार रेलवे अतिक्रमण के दायरे में बताए जा रहे हैं, जिसको लेकर लंबे समय से कानूनी प्रक्रिया चल रही है। इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों में लगातार चिंता बनी हुई है और सभी की नजरें सुप्रीम कोर्ट के अगले आदेश पर टिकी हैं।








