★. लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी का जनसंपर्क, गांव-गांव मिला जनता का अपार स्नेह
★. ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर समाधान, क्षेत्र के समग्र विकास को लेकर विधायक ने जताई प्रतिबद्धता
(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” पाटी/लोहाघाट

खबर:
पाटी/लोहाघाट:- रविवार को विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने अपनी विधानसभा क्षेत्र लोहाघाट के अंतर्गत पारस , रिखोली, बटुलिया, बसान, गरसाडी सहित विभिन्न गांवों में पहुंचकर स्थानीय जनता के बीच जनसंपर्क किया। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने विधायक का अत्यंत प्रेम, स्नेह और आत्मीयता के साथ भव्य स्वागत किया।
जनसंपर्क के दौरान विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। संबंधित विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में कई समस्याओं का त्वरित निवारण भी मौके पर ही कराया गया। विधायक ने कहा कि जनता की हर समस्या का समाधान करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के समग्र विकास और आमजन की सुविधा के लिए वे निरंतर समर्पित रहेंगे। विधायक ने क्षेत्रवासियों के विश्वास और प्रेम के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यही जनसमर्थन उनकी सबसे बड़ी शक्ति है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण सहित यूथ कांग्रेस के पूर्व जिला महामंत्री चंदन सिंह फर्त्याल , क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रकाश मेहरा, पवन सिंह फर्त्याल, दीपक फर्त्याल, जैत सिंह रावत, कमल रावत, सरपंच पारस सोनू फर्त्याल, पूर्व सरपंच हरसिह, देव सिंह फर्त्याल , लक्ष्मण सिंह, केसर सिंह फर्त्याल, सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे ।









