मुनस्यारी नमजला घट गाड़ में पैदल पुल का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर ग्रामीणों में आक्रोश… रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल..

28

मुनस्यारी नमजला घट गाड़ में पैदल पुल का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर ग्रामीणों में आक्रोश…

रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल..

पिथौरागढ़।
तहसील मुनस्यारी के अंतर्गत नमजला घट गाड़ में डेढ़ वर्ष पूर्व शुरू हुआ पैदल पुल का निर्माण कार्य आज तक पूर्ण नहीं हो पाया है। यह पुल लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) डीडीहाट द्वारा दैवी आपदा मद से बनाया जा रहा है, लेकिन लंबे समय से कार्य ठप पड़े होने के कारण क्षेत्रीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

पैदल पुल के निर्माण न होने से कौवा धार घटधार, धामी कूड़ा, बनिया गांव, सेबला, राथी, नमजला, नगड़ी बाडा और घोर पट्टा क्षेत्र के ग्रामीणों सहित स्कूली छात्र-छात्राओं को रोजमर्रा की आवाजाही में गंभीर दिक्कतें हो रही हैं। बरसात के दौरान स्थिति और भी भयावह हो जाती है, जिससे जान-माल का खतरा बना रहता है।

इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य भावना दानू सहित प्रभावित ग्राम सभाओं के ग्रामीणों ने पिथौरागढ़ जिलाधिकारी से मांग की है कि पैदल पुल का निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से पुनः शुरू कराया जाए और शीघ्र पूर्ण कराया जाए।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो समस्त ग्राम सभाओं के लोग जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ में धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।