★. ओखलकांडा बीडीसी बैठक में विधायक कैड़ा ने अधिकारियों को दिए जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश
★. बिजली-पानी-सड़क जैसे मुद्दों पर सख्त रुख, अगली बैठक तक निस्तारण के आदेश
(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
ओखलकांडा/भीमताल
ओखलकांडा ब्लॉक में आयोजित बीडीसी बैठक में भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की समस्याएं सुनीं। ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों से जुड़ी बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत समस्याओं को बैठक में प्रमुखता से रखा।

विधायक कैड़ा ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए तथा अगली बीडीसी बैठक तक ठोस कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं गांव के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करना होगा।










