ग्रामीणों का ऐलान नहीं दी सड़क तो सरकार से होगी आर पास की जंग…2027 के चुनाव का बहिष्कार पर क्यों उतरे गांव के लोग..

34

ँनैनीताल – नैनीताल जिला मुख्यालय के पास के ग्रामीणों ने आजादी के बाद से ही सड़क नहीं मिलने पर आर पास की लड़ाई शुरु कर दी है..जमीरा सौलिया के ग्रामीणों ने आज मण्डल मुख्यालय में प्रदर्शन किया है और सड़क की मांग की है..इन लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि हर चुनावों में उनको सड़क के नाम पर ठगने का काम किया गया है। इन ग्रामीणों ने ऐलान कर दिया है कि अगर उनको सड़क नहीं मिलेगी तो 2027 में विधानसभा चुनावों के बहिष्कार के साथ हाईवे जमा किया जायेगा। आपको बतादें कि जमीरा गांव नैनीताल जिला मुख्यालय के पास का गांव है लेकिन आजादी से ही इस गांव में सड़क की मांग रही मगर आज तक नहीं मिल सकी है। ये पूरा इलाका सब्जी उत्पादन के लिये महत्वपूर्ण है। हांलाकि कई बार ग्रमीणों ने चुनावों का बहिष्कार किया लेकिन कोई भी कार्रवाई नैनीताल जिला प्रशासन ने नहीं की है..
तल्लीताल गांधी चौक पर धरने पर बैठे इन ग्रामीणों की अगुवाई कर रहे हिमांशु पाण्डे ने बताया कि कई बार इसके लिये प्रशासन को लिखा तो आन्दोलन भी किया है मगर आज तक सरकारों ने कोई कार्रवाई नहीं की लेकिन अब गांव के लोगों ने आर पार की लड़ाई शुरु की है और हमने तय किया है कि अगर उनकी मांग पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो आन्दोलन को उर्ग किया जायेगा और हाईवे जाम किया जायेगा।