वन पंचायत गनघर में सुन्दर जौहरी सर्वसम्मति से सरपंच निर्वाचित… रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…

20

वन पंचायत गनघर में सुन्दर जौहरी सर्वसम्मति से सरपंच निर्वाचित…

रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…

पिथौरागढ़। मल्ला जोहार क्षेत्र की वन पंचायत गनघर में आज सोमवार को राजस्व उप निरीक्षक चेतन कुमार के संचालन में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। चुनाव में उपस्थित ग्रामवासियों ने सर्वसम्मति से सुन्दर जौहरी को वन पंचायत का सरपंच निर्वाचित किया।
निर्वाचन के पश्चात नवनिर्वाचित सरपंच सुन्दर जौहरी ने ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि वे वन पंचायत के हित में पारदर्शी एवं जनसहभागिता के साथ कार्य करेंगे।

चुनाव कार्यक्रम में राजेन्द्र गनघरिया, पूर्व सरपंच मनोहर गनघरिया, जगत गनघरिया, प्रेम गनघरिया, लक्ष्मण राम, योगराज गनघरिया, कौशल्या देवी, भागीरथी देवी, प्रेमा देवी, गंगा देवी, बसंती देवी, दीपा देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
चुनाव प्रक्रिया के शांतिपूर्ण एवं सर्वसम्मत सम्पन्न होने पर ग्राम पंचायत क्षेत्र में हर्ष का माहौल रहा।