हल्द्वानी में चलती कार में लगी आग, बड़ा हादसा टला… रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल..

72
Oplus_16908288

हल्द्वानी में चलती कार में लगी आग, बड़ा हादसा टला…

रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल..

हल्द्वानी। शहर में एक बार फिर सड़क पर चलती कार में आग लगने की घटना सामने आई है। ताजा मामला काठगोदाम थाना क्षेत्र के गौलापार खेड़ा मार्ग का है, जहां यूके-04 एएच-3233 नंबर की कार में अचानक आग भड़क उठी। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही काठगोदाम थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। फायर कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि समय रहते आग बुझा दी गई, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि, आग की चपेट में आने से कार को काफी नुकसान पहुंचा है।
बताया जा रहा है कि हल्द्वानी क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से चलती और सड़क पर खड़ी कारों में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे आम लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन जांच के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने वाहन चालकों की चिंता बढ़ा दी है।