सरोवर नगरी विंटर कार्निवल में उमड़ पड़ा दर्शकों का हुजूम..वी.वी.आई.पी पास धारियोँ को नही मिला प्रवेश…
उत्तराखंड प्रदेश के रजत जयंती वर्ष में पहाड़ों की रानी मसूरी में विंटर लाइन कार्निवल कल 24 दिसंबर से शुरू होगा। वहीं सरोवर नगरी नैनीताल में 22 दिसंबर से 26 दिसंबर तक विंटर कार्निवल शुरू हो चुका है। आज ही देर शाम नैनीताल सांसद व पूर्व केंद्रीय पर्यटन मंत्री अजय भट्ट ने इस कार्निवल का भव्य शुभारंभ किया।जिसमें नैनीताल विधायिका सरिता आर्या भी उपस्थित रही।हालांकि जिला प्रशासन ने इसके सफल आयोजन के लिए कमर कस ली थी।पर अंधेरा ढलने पर ही वी.वी.आई.पी गैलरी में पुलिस प्रशासन द्वारा अनाधिकृत प्रवेश करने वाले युवाओं से निपटना मुश्किल हो गया जिससे वी.वी.आई.पी पास धारी आगंतुकों को मायूसी व खौफ़ का सामना करना पड़ा।क्योंकि वी.वी.आई.पी पास धारियोँ के सामने ही पुलिस ने एक शख्स की पिटाई कर दी।कल 24 दिसंबर को प्रसिद्ध इंडिया फेम उत्तराखंडी गायक पवनदीप राजन व बॉलीवुड स्टार-बी प्राक के कार्यक्रम होने हैं।शाम को उत्तराखंड स्टार्स- इंदर आर्या,गिरीश बर्गली व किशन महिपाल की प्रस्तुतियां भी होंगी।

जिलाधिकारी ने की,नौजवान पीढ़ी से सहयोग की अपील..
जिलाधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल ने बताया कि प्रशासन द्वारा प्रदेश के रजत जयंती वर्ष में संस्कृति संवर्धन के लिए उक्त विंटर कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है।इसके लिए नौजवान जेन जी से निवेदन किया है कि सभी लोगों के लिए स्थान उक्त स्थल पर संरक्षित नही किया जा सकता है इसीलिए मल्लीताल,तल्लीताल बाजार व मॉल रोड पर सीधा प्रसारण बड़ी स्क्रीन लगा कर किया जा रहा है।आप अपने आसपास लगी इन् स्क्रीन्स पर भी कार्यक्रम का आनंद ले सकते हैं।









