नैनीताल।
पुलिस लाइन स्थित एसएसपी आवास में देर शाम अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग भवन की चिमनी से शुरू होकर ऊपरी मंज़िल तक पहुँच गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पूरी तरह नियंत्रित नहीं हो सकी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुँचीं। दमकल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए ऊपरी मंज़िल में प्रवेश कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
राहत की बात यह रही कि आग ज्यादा नहीं फैली और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि भवन लकड़ी से निर्मित है, ऐसे में यदि आग फैलती तो बड़ा नुकसान हो सकता था। दमकल विभाग की समय पर कार्रवाई से एक बड़ी घटना टल गई।







