★. ओखलकांडा : 6 माह में उखड़ी 48 करोड़ की सड़क, ब्लॉक प्रमुख ने अफसरों की लगाई क्लास
★. ओखलकांडा में पीएमजीएसवाई सड़क की पोल खुली, गैंती से उखड़ी डामर परत, ठेकेदार–विभाग कटघरे में
(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” ओखलकांडा/हरीशताल
ओखलकांडा /भीमताल।
ओखलकांडा के ब्लॉक प्रमुख केडी रुवाली ने बुधवार को कौन्ता–हरीशताल–पटरानी मोटर मार्ग का विभागीय अधिकारियों और स्थानीय ग्रामीणों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा ब्लॉक अंतर्गत कौन्ता–हरीशताल–पटरानी मोटर मार्ग का डामरीकरण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। करीब 47–48 करोड़ रुपये की लागत से बनी पीएमजीएसवाई सड़क सिर्फ छह महीने में ही जगह-जगह से उखड़ गई, जिससे सरकारी धन के दुरुपयोग का गंभीर मामला सामने आया है।

मामले को लेकर ओखलकांडा के ब्लॉक प्रमुख केडी रूवाली ने विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार पर सीधा आरोप लगाते हुए इसे खुलेआम लूट बताया। बुधवार को पीएमजीएसवाई के चीफ द्वारा सड़क का स्थल निरीक्षण किया गया, जहां ब्लॉक प्रमुख का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान केडी रूवाली ने कहा कि उन्होंने कई बार विभागीय अधिकारियों को सुरक्षा दीवारें बनाने और डामरीकरण की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए, लेकिन उनकी बातों को लगातार नजरअंदाज किया गया। उन्होंने अधिकारियों से कहा— “सब खा जाओगे क्या? ऊपर वाले भगवान से तो डरो, वो भी माफ नहीं करेगा।”
ब्लॉक प्रमुख ने भावुक होते हुए कहा कि क्या लोगों के प्रति जरा भी इंसानियत नहीं बची। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अधिकारियों ने यह मान लिया कि यह पिछड़ा क्षेत्र है और यहां कोई पूछने वाला नहीं, लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा।
★. केडी रूवाली ने साफ चेतावनी देते हुए कहा—
“विकासखंड ओखलकांडा में अगले पांच वर्षों तक इस तरह का घटिया काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी विकास कार्य होगा, गुणवत्ता के साथ नाक रगड़कर करवाया जाएगा।” निरीक्षण के दौरान ब्लॉक प्रमुख ने मौके पर ही गैंती (कुदाल) मंगवाकर सड़क की परत उखाड़ दी और पीएमजीएसवाई के चीफ, एई व जेई को घटिया डामरीकरण का प्रत्यक्ष सबूत दिखाया। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि चीफ साहब की एक गरिमा है नहीं तो सभी अधिकारियों को हम यहां गाय बछिया भैंसों के (गोठ) बंद कर देते । वहां मौजूद ग्रामीणों के बीच चर्चा और आक्रोश का विषय बन गया।
अब बड़ा सवाल यह है कि करोड़ों रुपये की इस सड़क के घटिया निर्माण के लिए जिम्मेदार कौन है और क्या दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी या फिर मामला फाइलों में ही दबकर रह जाएगा। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य ककोड़ डीकर मेवाड़ी, क्षेत्र पंचायत सदस्य ककोड़ ज्योति मेवाड़ी, दीपक रूवाली, प्रेम सिंह मेवाड़ी, दीवानी राम अंजू बिष्ट मीना देवी हेमा देवी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे ।