नैनीताल विंटर कार्निवल में सांस्कृतिक खुशबू और आधुनिक गीतों के मधुर संगीत ने दर्शकों को बनाया दीवाना..झूम उठी सरोवर नगरी…

98

नैनीताल विंटर कार्निवल में सांस्कृतिक खुशबू और आधुनिक गीतों के मधुर संगीत ने दर्शकों को बनाया दीवाना..झूम उठी सरोवर नगरी…

सरोवर नगरी नैनीताल में इस वर्ष क्रिसमस पर्व पर जो विंटर कार्निवल का आयोजन प्रदेश सरकार द्वारा किया गया है।उसकी चहुंओर प्रशंसा हो रही है।हालांकि राज्य में पिछले आठ वर्षों से भाजपानीत सरकार है पर इस बार राज्य रजत जयंती महोत्सव पर यह विशेष आयोजन किया गया।इससे पर्यटन और संस्कृति को विशेष सम्मान जरूर मिला है।आज दोपहर बाद इस महोत्सव में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शिरकत करेंगे।कार्निवाल में कल देर रात तक भव्य एवं रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।जिसमें कुमाउँनी लोक कलाकार गिरीश बर्गली, इंदर आर्या एवं किशन महिपाल द्वारा पारंपरिक लोकगीतों की भावपूर्ण प्रस्तुतियाँ दी गईं।रेडियो जॉकी पंकज जीना ने भी अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को भावविभोर किया।फिर उत्तराखंडी सिंगर व इंडियन आइडल के विजेता रहे पवनदीप राजन ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।अंत में बॉलीवुड पंजाबी सिंगर बी.प्राक के गानों ने तो धमाल मचा दिया।इस विंटर कार्निवल में अपनी खनकती आवाज़ युक्त सांस्कृतिक संध्या में इंदर आर्या,पवनदीप राजन व बी.प्राक ने न केवल स्थानीय नागरिकों बल्कि देश के विभिन्न राज्यों से आए पर्यटकों को भी मंत्रमुग्ध कर विशेष प्रभाव तो छोड़ा ही साथ ही पहाड़ की सांस्कृतिक खुशबू और आधुनिक गीतों के संगम ने नैनीताल को ही संगीत से लबरेज कर दिया। जहाँ दर्शक देर रात तक झूमते,दीवाने नजर आए।कार्निवल में नैनीताल नगरपालिका अध्यक्षा सरस्वती खेतवाल भी मौजूद रही।

कलाकारों को विधायक सरिता आर्या व टीम ने व न्यायविदों को जिलाधिकारी नैनीताल ने किया सम्मानित…

विंटर कार्निवल की इस सांस्कृतिक संध्या में माननीय उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीशों द्वारा भी सहभागिता की गई।न्यायविदों के आगमन पर जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल द्वारा अतिथियों का बुके भेंट कर स्वागत किया गया।नैनीताल विधायिका सरिता आर्या ने पवनदीप राजन व बॉलीवुड पंजाबी सिंगर बी.प्राक को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। प्रशासन की पूरी टीम कार्निवाल में मौजूद रही।आयुक्त दीपक रावत,एस.डी.एम नवाज़िश, ए.डी.एम विवेक रॉय,पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी सहित सभी अधिकारी कार्निवल के सफल आयोजन के लिए जुटे रहे।वहीं भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता मनोज जोशी,दया किशन पोखरिया, हरीश राणा,मोहित साह, गोपाल रावत, अरविंद पड़ियार, नितिन कार्की ,दीपेंद्र कोश्यारी,सहित अनेक पार्टी नेताओं ने अपना पूरा सहयोग दिया।कार्निवल में 23 दिसंबर को ज़ेन जी द्वारा अवरोध उत्पन्न किया गया था जिसके प्रतिउत्तर में आज पुलिस व्यवस्थाएं ज्यादा दुरुस्त रही पर आज भी वी.वी.आई.पी पास धारकों को प्रशासन द्वारा पास दिए जाने के बाद भी प्रवेश नही दिया गया जिससे गणमान्य लोगों के बीच गहरी नाराजगी देखी गई।