★. नैनीताल में हिट एंड रन: बेकाबू कार ने मजदूरों को रौंदा, तीन घायल, आरोपी पुलिस जवान हिरासत में
★. फांसी गदेरे के पास मचा हड़कंप, सवालों के घेरे में नैनीताल पुलिस
(चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर
नैनीताल:
नैनीताल में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज हिट एंड रन का मामला सामने आया है, जिसने शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फांसी गदेरे के पास तल्लीताल ढांठ (गांधी चौक) की ओर से आ रही एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे जा रहे मजदूरों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में मोहन राम, बिहारी लाल और राजू गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कई अन्य लोग बाल-बाल अपनी जान बचाने में सफल रहे। आरोप है कि कार चला रहा व्यक्ति पुलिस का जवान था, जो हादसे के बाद वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि आरोपी पुलिस कर्मी को पकड़ लिया गया है और उसका मेडिकल परीक्षण करा दिया गया है। फिलहाल मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
यह घटना सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है। हादसे के बाद लोगों में आक्रोश है और वे निष्पक्ष कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।






