नैनीताल।
देशभर में क्रिसमस का पावन पर्व हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में क्रिसमस के अवसर पर मेंथोडिस्ट चर्च में भव्य और भावनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां आस्था, प्रेम और उल्लास का अनोखा संगम देखने को मिला।
चर्च परिसर में जैसे ही कैरोल सिंगिंग की मधुर धुनें गूंजी, पूरा वातावरण प्रभु यीशु मसीह की भक्ति में सराबोर हो गया। कैरोल सिंगिंग के माध्यम से प्रभु यीशु के जन्म और उनके संदेशों को गीतों के ज़रिये स्मरण किया गया।
कार्यक्रम में बच्चों ने प्रभु यीशु मसीह के भजनों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। रंग-बिरंगे परिधान, मासूमियत भरी प्रस्तुतियां और भक्ति भाव ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया।
इस अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे, जिन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे शांति, प्रेम और भाईचारे का संदेश देने वाला बताया।
चर्च के फादर ने अपने संबोधन में कहा कि क्रिसमस का पर्व शांति और प्रेम का संदेश देता है। प्रभु यीशु मसीह के जीवन से हमें प्रेम, सेवा और मानवता की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि क्रिसमस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि आपसी सद्भाव और मानवता के मार्ग पर चलने का संदेश है।
पूरे कार्यक्रम के दौरान कैरोल सिंगिंग के माध्यम से प्रभु यीशु मसीह को श्रद्धापूर्वक याद किया गया और चर्च परिसर भक्ति व उल्लास से गूंजता रहा।





