नैनीताल।
कुमाऊँ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी से नैनीताल में भेंट कर उच्च शिक्षा में कार्यरत शिक्षकों से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
कूटा ने मुख्यमंत्री से मांग की कि उच्च शिक्षा संस्थानों में कार्यरत संविदा शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन के सिद्धांत के तहत वेतन प्रदान किया जाए। इसके साथ ही शिक्षक संघ ने नियमितीकरण की कट-ऑफ तिथि दिसंबर 2025 तक किए जाने का आग्रह किया, जिससे वर्षों से सेवाएं दे रहे अधिकांश संविदा शिक्षकों को नियमितीकरण का लाभ मिल सके।
ज्ञापन में यह भी मांग रखी गई कि दस वर्ष की प्रोफेसर सेवा पूर्ण करने पर लेवल-15 लागू किया जाए, जिससे शिक्षकों को उनकी सेवा के अनुरूप पद एवं वेतनमान का लाभ मिल सके।
इस अवसर पर कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी ने मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री शोध प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्राप्त प्रोजेक्ट के तहत तैयार किए गए घिगारू तथा बेडू से संबंधित फ्लायर भी भेंट किए और विश्वविद्यालय में हो रहे शोध कार्यों की जानकारी दी।
शिष्टमंडल में कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी एवं डॉ. मोहित रौतेला शामिल रहे। मुख्यमंत्री ने शिक्षकों की मांगों को गंभीरता से सुनते हुए यथोचित विचार का आश्वासन दिया।







