वीकेंड पर सरोवर नगरी में उमड़े सैलानी, जाम से बढ़ी परेशानी… रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…

31

वीकेंड पर सरोवर नगरी में उमड़े सैलानी, जाम से बढ़ी परेशानी…

रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…

नैनीताल।
वीकेंड के चलते सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटकों की आमद लगातार बढ़ रही है। शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। शाम के समय माल रोड पर पर्यटकों के वाहन रेंगते नजर आए, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित रही।
नैनीताल पहुंचे पर्यटक शहर की खूबसूरत वादियों और खुशनुमा मौसम का जमकर आनंद ले रहे हैं। नैनी झील में नौकायन, चिड़ियाघर, वॉटरफॉल, हिमालय दर्शन, रोप-वे समेत आसपास के पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की खासी भीड़ उमड़ रही है।

वीकेंड के दौरान शहर में जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस द्वारा वाहनों को शहर के बाहर रुसी बाईपास पर रोका जा रहा है। इसके चलते रुसी बाईपास और नारायण नगर क्षेत्र में लंबा जाम लग गया, जिससे नैनीताल आने वाले पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

अपर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र ने बताया कि जिन पर्यटकों के पास होटलों की ऑनलाइन बुकिंग है और जिनके होटलों में पार्किंग की व्यवस्था है, उनके वाहनों को शहर में प्रवेश दिया जा रहा है। वहीं बिना बुकिंग वाले पर्यटकों को रुसी बाईपास और नारायण नगर पर रोककर शटल सेवा के माध्यम से शहर भेजा जा रहा है।

मौसम की बात करें तो इन दिनों नैनीताल में मौसम सुहावना बना हुआ है। सुबह धूप खिली रही और तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे ठंडक का एहसास रहा।

पर्यटकों की बढ़ती भीड़ का असर..

हल्द्वानी–नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी देखने को मिला, जहां जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रही। बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन के लिए कैंची धाम जाने वाले श्रद्धालुओं और पहाड़ी क्षेत्रों की ओर जाने वाले स्थानीय लोगों को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कैंची धाम से पहले भवाली क्षेत्र में लगे लंबे जाम के कारण आम जनजीवन भी प्रभावित रहा।