★. पजैना ढोलीगांव में घर के पास से कुत्ते को उठा ले गया गुलदार, ग्रामीणों में दहशत
★. शाम के वक्त बाघ की हलचल से बच्चों की सुरक्षा पर खतरा, वन विभाग ने बढ़ाई गश्त
(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
ओखलकांडा/ढोलीगांव/पजैना
ग्राम पजैना के तोक (मालकुड़ा) में शनिवार शाम करीब 5 बजे गुलदार ने घर के बगल खेत से एक पालतू कुत्ते को उठा लिया। घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीण किशन सिंह बिष्ट ने बताया कि गुलदार दिनदहाड़े कुत्ते को ले गया, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बन गया है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस स्थान पर यह घटना हुई, कुछ देर पहले वहीं महिलाएं पेड़ से चारा काट रही थीं। बाघ की इस गतिविधि के बाद ग्रामीणों को अब छोटे बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता सता रही है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो बाघ इंसानों पर भी हमला कर सकता है। सूचना मिलने पर देवीधुरा वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में वन कर्मियों की गश्त बढ़ा दी गई है और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है। वन विभाग ने लोगों को शाम के समय अकेले बाहर न निकलने और बच्चों पर विशेष ध्यान रखने की सलाह दी ।