नैनीताल: डोमास गांव पहुंचे राज्य मंत्री दिनेश आर्या, ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं… (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”  नैनीताल 

7

नैनीताल: डोमास गांव पहुंचे राज्य मंत्री दिनेश आर्या, ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं…

(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”  नैनीताल

नैनीताल। राज्य मंत्री (पेयजल एवं लघु सिंचाई) दिनेश आर्या ने नैनीताल विधानसभा क्षेत्र के दुरुस्त ग्राम डोमास का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। इस दौरान ग्रामीणों ने पेयजल, लघु सिंचाई तथा मोटर मार्ग से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को मंत्री के समक्ष रखा। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र की आजीविका का मुख्य आधार कृषि है, ऐसे में सिंचाई और पेयजल की समुचित व्यवस्था न होने से किसानों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। राज्य मंत्री दिनेश आर्या ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी जनहितकारी मांगों के शीघ्र समाधान के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और किसानों व ग्रामीणों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इस अवसर पर नवनियुक्त ग्राम प्रधान भुवन चंद्र, मंडल अध्यक्ष नैनीताल ग्रामीण सुरेश उप्रेती, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नंदन सिंह, पूर्व प्रधान दिवान सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान बालम सिंह, बूथ अध्यक्ष नंदन सिंह, ग्राम प्रहरी नन्द राम, सामाजिक कार्यकर्ता मोहन बधानी, धाम सिंह, मोहन राम, प्रेम सिंह, महिपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।