नैनीताल कालाढूंगी मार्ग पर पर्यटकों की कार दुर्घटनाग्रस्त, कई घायल.. रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल..

157
Oplus_16908288

नैनीताल कालाढूंगी मार्ग पर पर्यटकों की कार दुर्घटनाग्रस्त, कई घायल..

रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल..

नैनीताल। नैनीताल के कालाढूंगी मार्ग पर बाजुन् के समीप रविवार को एक सड़क हादसे में नोएडा से आए पर्यटक घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, एक पर्यटक कार ने सड़क किनारे खड़ी नोएडा के पर्यटकों की कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार अनियंत्रित होकर पलट गई और सड़क किनारे उल्टी कर रही एक महिला के ऊपर जा गिरी।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को कार से बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस की मदद से उन्हें बी.डी. पांडे जिला चिकित्सालय नैनीताल पहुंचाया। अस्पताल में उपचार के दौरान एक महिला की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया, जबकि अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

Oplus_16908288

हादसे में घायल मनोज कुमार ने बताया कि वे नैनीताल घूमने के बाद अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान बैंड में सड़क किनारे खड़ी कार से उनकी गाड़ी टकरा गई, जिससे कार पलट गई। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें समय रहते अस्पताल पहुंचाया गया।