टिहरी दिवस पर पुरानी टिहरी को नमन, बल्लूपुर में हुआ दीप प्रज्वलन कार्यक्रम… रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल..

9

टिहरी दिवस पर पुरानी टिहरी को नमन, बल्लूपुर में हुआ दीप प्रज्वलन कार्यक्रम…

रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल..

देहरादून।
पुरानी टिहरी के स्थापना दिवस 28 दिसंबर के अवसर पर देहरादून के बल्लूपुर में भावनात्मक और ऐतिहासिक महत्व से जुड़ा दीप प्रज्वलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। बल्लूपुर में निर्मित पुरानी टिहरी की ऐतिहासिक अनुकृति पर दीप जलाकर लोगों ने डूब चुकी पुरानी टिहरी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उसके गौरवशाली इतिहास, संस्कृति व परंपराओं को स्मरण किया।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे, जिन्होंने अपनी स्मृतियों में बसे टिहरी शहर को भावुक होकर याद किया। सुबोध बहुगुणा द्वारा तैयार किए गए पुरानी टिहरी के लैंडस्केप में घंटाघर, राजा का दरबार, आज़ाद मैदान, बस अड्डा, टिहरी बाज़ार, गंगा जी एवं भगीरथी नदी के प्रवाह मार्ग की हूबहू प्रतिकृतियों पर दीप प्रज्वलन किया गया। यह दृश्य डूब चुकी पुरानी टिहरी की जीवंत यादों को सजीव करता नजर आया और उपस्थित लोगों के लिए बेहद भावुक क्षण बन गया।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने कहा कि पुरानी टिहरी गढ़वाल रियासत की ऐतिहासिक राजधानी रही है और गढ़वाल क्षेत्र की संस्कृति, सभ्यता एवं परंपराओं का प्रमुख केंद्र रही है। उन्होंने कहा कि राजशाही काल से ही टिहरी ने गढ़वाल की सांस्कृतिक पहचान को दिशा दी। भले ही आज पुरानी टिहरी झील के जल में समा चुकी हो, लेकिन उसका इतिहास, गौरव और टिहरीवासियों का बलिदान हर उत्तराखंडी की स्मृतियों में आज भी जीवित है।
अभिनव थापर ने कहा कि देश के विकास के लिए अपनी जन्मभूमि का त्याग करने वाले टिहरीवासियों का योगदान अतुलनीय है और आने वाली पीढ़ियों तक टिहरी की संस्कृति, इतिहास और पहचान सुरक्षित रखने के संकल्प के साथ ही टिहरी स्थापना दिवस मनाया जाना चाहिए।
कार्यक्रम में कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर, सुबोध बहुगुणा, भजनलाल सेमवाल, विनोद बहुगुणा, शिव प्रसाद, महेश, पवन चंडोक सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।