हल्द्वानी : तहसील में डीएम का औचक निरीक्षण, गोपनीय फाइलें निजी युवकों के हवाले मिलने से मचा हड़कंप ★. तहसील न्यायालय की गोपनीयता खतरे में: डीएम की छापेमारी में उजागर हुई बड़ी लापरवाही (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” हल्द्वानी

65

हल्द्वानी : तहसील में डीएम का औचक निरीक्षण, गोपनीय फाइलें निजी युवकों के हवाले मिलने से मचा हड़कंप

★. तहसील न्यायालय की गोपनीयता खतरे में: डीएम की छापेमारी में उजागर हुई बड़ी लापरवाही

(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी।

हल्द्वानी तहसील में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने औचक निरीक्षण कर प्रशासनिक व्यवस्था की गंभीर खामियों को उजागर कर दिया। निरीक्षण के दौरान तहसील न्यायालय से जुड़ी अत्यंत गोपनीय फाइलों का कार्य दो निजी युवकों द्वारा किए जाने का मामला सामने आया, जिससे प्रशासनिक गोपनीयता और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए।

जिलाधिकारी यह देखकर हैरान रह गए कि ये युवक न तो सरकारी कर्मचारी थे और न ही किसी प्रकार से अधिकृत, इसके बावजूद उन्हें संवेदनशील दस्तावेजों तक पूरी पहुंच मिली हुई थी। इस गंभीर लापरवाही पर डीएम ने मौके पर ही रजिस्ट्रार कानूनगो को तलब कर कड़ी फटकार लगाई और व्यवस्था पर नाराजगी जताई।

डीएम ने तहसीलदार से भी तीखे सवाल करते हुए कहा कि यदि न्यायालय जैसे संवेदनशील विभागों में बाहरी लोगों को कार्य सौंपा जाएगा, तो प्रशासन में पारदर्शिता और भरोसा कैसे कायम रहेगा। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि इस तरह की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी विवेक राय को मौके पर बुलाकर पूरे प्रकरण की गहन जांच के आदेश दिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए।

डीएम ने कहा कि ऐसी ही अव्यवस्थाओं के कारण फर्जी प्रमाण पत्र, गलत दस्तावेज और अन्य गंभीर अपराधों को बढ़ावा मिलता है, जिससे प्रशासन की साख को नुकसान पहुंचता है।

इस कार्रवाई के बाद तहसील कार्यालय में दिनभर हड़कंप का माहौल बना रहा और कर्मचारियों में खलबली मची रही। अब सभी की नजरें जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं कि किन अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई होती है।