नववर्ष पर कुमाऊँ में जनसुरक्षा व यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश, संयुक्त चेकिंग अभियान के आदेश.. रिपोर्ट- (सुनील भारती ) ” स्टार खबर” नैनीताल..

18
Oplus_0

नववर्ष पर कुमाऊँ में जनसुरक्षा व यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश, संयुक्त चेकिंग अभियान के आदेश..

रिपोर्ट- (सुनील भारती ) ” स्टार खबर” नैनीताल..

नैनीताल। नववर्ष के अवसर पर कुमाऊँ मण्डल में बढ़ती भीड़, पर्यटकों एवं आमजन की अधिक आवाजाही को देखते हुए जनसुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने के उद्देश्य से आयुक्त कुमाऊँ मण्डल एवं सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने पुलिस, राजस्व, परिवहन एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

मंडलायुक्त ने कहा कि नववर्ष के दौरान कुमाऊँ मण्डल के विभिन्न पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु व पर्यटक पहुंचते हैं। ऐसे में ओवरलोडिंग, ओवरस्पीडिंग तथा ड्रंक एंड ड्राइव की घटनाओं की संभावनाएं बढ़ जाती हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। इसे देखते हुए मण्डल के सभी जनपदों में प्रशासन, पुलिस, परिवहन एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीमें नियमित रूप से सघन वाहन चेकिंग अभियान संचालित करें।

उन्होंने निर्देश दिए कि चेकिंग के दौरान की जाने वाली सभी कार्यवाहियों का प्रॉपर डॉक्यूमेंटेशन किया जाए तथा फोटोग्राफिक साक्ष्य अनिवार्य रूप से सुरक्षित रखे जाएं। वर्तमान में कोहरे की अधिकता के कारण मार्गों पर खड़े वाहन एवं ट्रक स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देते, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में मार्ग किनारे खड़े वाहनों को तत्काल हटाना सुनिश्चित किया जाए।

इसके अतिरिक्त नववर्ष के अवसर पर आयोजित होने वाली पार्टियों एवं अन्य आयोजनों वाले सभी स्थानों पर फायर सिस्टम की अनिवार्य व्यवस्था के साथ-साथ समुचित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

मंडलायुक्त ने मण्डल के सभी जिलाधिकारियों तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों व पुलिस अधीक्षकों को आदेशों का कड़ाई से अनुपालन कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि नववर्ष के अवसर पर आमजन एवं पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और देवभूमि आने वाले पर्यटक अपने साथ सुखद अनुभव व यादें लेकर लौटें।