★. पहाड़पानी के बाद अब गुलदार ने ओखलकांडा चमोली की महिला को बनाया अपना निवाला
★. गुलदार के दोबारा हमले से दहशत, ब्लॉक प्रमुख के निर्देश पर वन विभाग अलर्ट , ओखलकांडा में गुलदार का आतंक बरकरार,
(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
ओखलकांडा (भीमताल)।
ब्लॉक ओखलकांडा की ग्राम सभा चमोली में गुलदार द्वारा पान सिंह चिलवाल की पत्नी रेखा देवी पर एक बार फिर हमला कर अपना निवाला बना दिया ब्लाक प्रमुख केडी रूवाली ने इसे अत्यंत दुखद और हृदयविदारक घटना बताया । उन्होंने कहा कहा इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों में भारी आक्रोश व भय व्याप्त है। घटना की गंभीरता को देखते हुए ब्लॉक प्रमुख केडी रूवाली ने नंदौर क्षेत्र के रेंजर से दूरभाष पर वार्ता कर तत्काल वन विभाग की टीम को घटनास्थल पर भेजने और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि ग्रामीणों की सुरक्षा सर्वोपरि है और गुलदार को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। उन्होंने ओखलकांडा क्षेत्र की समस्त जनता से अपील की है कि वे सतर्कता बरतें और अनावश्यक रूप से अकेले घरों से बाहर न निकलें, विशेषकर सुबह और शाम के समय। साथ ही किसी भी संदिग्ध गतिविधि या गुलदार की मौजूदगी की सूचना तुरंत प्रशासन अथवा वन विभाग को देने का आग्रह किया गया है।लगातार हो रही घटनाओं से क्षेत्रवासियों में भय का माहौल है और ग्रामीण वन विभाग से स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।