★. आलू बीमा में किसानों के साथ अन्याय! विधायक कैड़ा ने जताई नाराजगी, उद्यान विभाग के एमडी से की वार्ता ★. प्रीमियम पूरा, मुआवजा अधूरा: आलू बीमा राशि कम मिलने पर भड़के विधायक कैड़ा (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” भीमताल/ओखलकांडा/रामगढ़/धारी

38

★. आलू बीमा में किसानों के साथ अन्याय! विधायक कैड़ा ने जताई नाराजगी, उद्यान विभाग के एमडी से की वार्ता

★. प्रीमियम पूरा, मुआवजा अधूरा: आलू बीमा राशि कम मिलने पर भड़के विधायक कैड़ा

(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

भीमताल/ओखलकांडा/रामगढ़/धारी

भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने किसानों को आलू फसल बीमा की बेहद कम राशि मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने इस संबंध में उद्यान विभाग के एमडी से वार्ता कर किसानों को उनकी जमा प्रीमियम राशि के अनुरूप उचित बीमा भुगतान सुनिश्चित कराने की मांग की।

विधायक कैड़ा ने कहा कि भीमताल विधानसभा क्षेत्र के रामगढ़, धारी, ओखलकांडा व भीमताल ब्लॉक काश्तकार बाहुल्य क्षेत्र हैं, जहां की ग्रामीण जनता पूरी तरह खेती पर निर्भर है। किसानों ने अपनी मेहनत की कमाई से आलू फसल का बीमा कराया था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें जमा प्रीमियम के अनुपात में बीमा राशि नहीं मिली, जिससे वे गहरी आर्थिक परेशानी में हैं। उन्होंने कहा कि बीमा राशि कम मिलने के कारण किसानों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। विधायक ने स्पष्ट किया कि SBI बीमा कंपनी द्वारा किसानों को उनकी जमा प्रीमियम राशि के सापेक्ष उचित बीमा भुगतान नहीं किया गया, जो पूरी तरह से अन्यायपूर्ण है। विधायक कैड़ा ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को उनकी जमा प्रीमियम के अनुरूप उचित आलू बीमा राशि शीघ्र उपलब्ध कराई जाए, ताकि किसानों को राहत मिल सके।