★. हल्द्वानी में 18 कुमाऊं रेजीमेंट की पलटन की स्वर्ण जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई ★. वीर शहीदों को श्रद्धांजलि, वीर नारियों का सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बढ़ाई स्वर्ण जयंती की शोभा (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”   हल्द्वानी।

116

★. हल्द्वानी में 18 कुमाऊं रेजीमेंट की पलटन की स्वर्ण जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई

★. वीर शहीदों को श्रद्धांजलि, वीर नारियों का सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बढ़ाई स्वर्ण जयंती की शोभा

(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी।

बृहस्पतिवार को हल्द्वानी स्थित मां सरस्वती बैंकट हॉल में 18 कुमाऊं रेजीमेंट की एक पलटन की 50वीं (स्वर्ण) वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम और गौरवपूर्ण माहौल में मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत संगठन के अध्यक्ष सूबेदार तारा दत्त जोशी, कैप्टन नैन सिंह, कैप्टन भोपाल सिंह, कैप्टन मथुरा दत्त तथा हवलदार देबकी नंदन पाठक द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां काली की पूजा के साथ हुई। इसके उपरांत वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

स्वर्ण जयंती समारोह में पलटन के युद्धगान के साथ संगठन के अध्यक्ष सूबेदार तारा दत्त जोशी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों और वीर नारियों का स्वागत किया तथा उन्हें स्वर्ण जयंती एवं नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने पलटन के गौरवशाली इतिहास पर भी प्रकाश डाला। वहीं संगठन के सीनियर कैप्टन नैन सिंह ने भी कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

समारोह के दौरान स्वर्ण जयंती में शामिल वीर नारियों को संगठन की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ड्रामा टीम द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिसने समां बांध दिया। कार्यक्रम के समापन पर पारंपरिक कुमाऊनी चांचरी (झोड़ा) का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर गौरव सेनानी संगठन के उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष मदन सिंह, सदस्य राजेंद्र सिंह धामी, त्रिलोक सिंह, देवकी नंदन पाठक सहित अनेक पूर्व सैनिक, शहीद परिवारों के सदस्य और गणमान्य लोग मौजूद रहे।