★. नए साल के पहले दिन बड़ा हादसा टला: लोहाघाट डिपो की रोडवेज बस में लगी भीषण आग, 15 यात्रियों की जान बची
★. डोईवाला में चलती बस बनी आग का गोला, चालक-परिचालक की सूझबूझ से टली बड़ी जनहानि
(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
देहरादून, लोहाघाट
साल 2026 के पहले ही दिन उत्तराखंड रोडवेज की एक बस में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। लोहाघाट से देहरादून जा रही लोहाघाट डिपो की रोडवेज बस में बुधवार तड़के करीब सुबह 4 बजे डोईवाला क्षेत्र अंतर्गत लालतप्पड़ साईं मंदिर के पास अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरी बस जलकर राख हो गई हालांकि, चालक पूरन सिंह सामंत, परिचालक गजेंद्र त्रिवेदी और रोडवेज कर्मी महिपाल सिंह की सूझबूझ और साहस के चलते बस में सवार 14 से 15 यात्रियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। यात्रियों को बाहर निकालने के कुछ ही क्षण बाद बस पूरी तरह आग की चपेट में आ गई।






