नए साल पर नैनीताल में कई जगहों पर लगी आग, दमकल विभाग की मुस्तैदी से टली बड़ी घटनाएं..
रिपोर्ट – सुनील भारती
“स्टार खबर”, नैनीताल
नैनीताल। नए साल के पहले दिन सरोवर नगरी नैनीताल में अलग–अलग स्थानों पर आग लगने की घटनाएं सामने आईं। हालांकि दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई और मुस्तैदी के चलते सभी जगहों पर आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
पहली घटना मल्लीताल क्षेत्र के बेकरी कंपाउंड अंडा मार्केट की है, जहां एक आवासीय भवन में आग लगने की सूचना मिली। आग अखिलेश भट्ट के घर के एक कमरे में लगी थी। स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था। सूचना मिलते ही फायर यूनिट नैनीताल मौके पर पहुंची और घरेलू नल व बाल्टियों की मदद से आग को पूरी तरह बुझाया गया। इस घटना में कपड़े, कंबल और विद्युत वायर जलने की सूचना है।
दूसरी घटना ओल्ड लंदन हाउस, मोहनको चौराहा क्षेत्र में सामने आई। यहां कनौजिया फर्नीचर के ऊपर स्थित जले हुए कमरे में कपड़ों के ढेर में आग लग गई। फायर यूनिट ने मौके पर पहुंचकर एमएफई से पंपिंग कर आग पर काबू पाया। इस दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। घटनास्थल पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी नैनीताल भी मौजूद रहे।
तीसरी घटना तल्लीताल बूचड़खाना क्षेत्र के पास एक कबाड़ के गोदाम में आग लगने की रही। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए होजरील फैलाकर पंपिंग के जरिए आग को पूरी तरह बुझाया। इस कार्रवाई से आसपास के आवासीय भवनों को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया। साथ ही कबाड़ गोदाम के मालिक को अग्नि सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।दमकल विभाग की सक्रियता के चलते नए साल के दिन नैनीताल में बड़ी दुर्घटनाएं टल गईं, जिससे आमजन ने राहत की सांस ली।





