धारी विकासखंड में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की गेट मीटिंग, 18 सूत्रीय मांगों पर सरकार से सकारात्मक रुख की अपील….
रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल..
नैनीताल।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद नैनीताल के तत्वावधान में परिषद की शाखा धारी द्वारा विकासखंड परिसर में गेट मीटिंग का आयोजन शनिवार को किया गया। इस दौरान कर्मचारियों की 18 सूत्रीय मांगों के समर्थन में जन-जागरण अभियान को जारी रखते हुए राज्य सरकार से कर्मचारियों के प्रति सकारात्मक रवैया अपनाने का अनुरोध किया गया।
गेट मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए परिषद के वरिष्ठ सदस्य रमेश सिंह बिष्ट ने कहा कि कर्मचारियों की पुरानी एसीपी, गोल्डन कार्ड से जुड़ी विसंगतियां तथा वेतन विसंगति जैसे महत्वपूर्ण प्रकरणों पर राज्य सरकार द्वारा अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। इससे प्रदेशभर के कर्मचारियों में व्यापक आक्रोश व्याप्त है।
बैठक में परिषद के वरिष्ठ सदस्य प्रकाश चंद कांडपाल ने कहा कि शासन स्तर पर कर्मचारियों की जायज और लंबित मांगों का सुनियोजित निस्तारण करने के बजाय उन्हें लगातार टालने का कार्य किया जा रहा है, जिससे कर्मचारियों में निराशा और असंतोष बढ़ता जा रहा है।
गेट मीटिंग में परिषद के बलवंत सिंह, अंजू बिष्ट, पवन रावत, राकेश नैनवाल, निधि जोशी, आशा आर्या सहित कई कर्मचारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे और आंदोलन को मजबूती से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।







