हल्द्वानी। काशीपुर निवासी किसान सुखवंत की आत्महत्या के मामले में जांच तेज हो गई है। इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिए गठित विशेष जांच टीम (SIT) ने बुधवार को काठगोदाम स्थित उस होटल का निरीक्षण किया, जहां किसान सुखवंत ने आत्महत्या की थी। SIT का नेतृत्व कर रहे आईजी नीलेश आनंद भरणे पांच सदस्यीय टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए।
मीडिया से बातचीत में आईजी नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि यह मामला बेहद संवेदनशील है और इसकी जांच पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पीड़ित परिवार से उधम सिंह नगर जनपद की पुलिस किसी भी प्रकार की बातचीत नहीं करेगी, ताकि जांच प्रक्रिया पर किसी तरह का सवाल न उठे।आईजी भरणे ने जानकारी दी कि पहले आईटीआई थाना काशीपुर में दर्ज एफआईआर को अब काठगोदाम थाने में स्थानांतरित कर दिया गया है। इसके साथ ही मृतक किसान के घर की सुरक्षा व्यवस्था भी दूसरे जनपद की पुलिस को सौंपी गई है।उन्होंने बताया कि आत्महत्या से पूर्व किसान सुखवंत द्वारा जिन लोगों के नाम लिए गए हैं, उन सभी से पूछताछ की जाएगी। इसमें उधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा समेत अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मी शामिल हैं। SIT हर पहलू की गहन जांच कर रही है, ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके।गौरतलब है कि इस मामले में अब तक 26 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। वहीं, आईटीआई थाना प्रभारी कुंदन रौतेला सहित कई पुलिसकर्मियों को निलंबित कर लाइन हाजिर किया गया है।







