★. हल्द्वानी में 750 ग्राम चरस के साथ रामगढ़ का तस्कर दबोचा ★. एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई, बाइक से कर रहा था चरस की तस्करी (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”  

158

★. हल्द्वानी में 750 ग्राम चरस के साथ रामगढ़ का तस्कर दबोचा

★. एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई, बाइक से कर रहा था चरस की तस्करी

(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देश पर जनपद में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत हल्द्वानी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान 750 ग्राम अवैध चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी विजय सिंह मेहता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दिनांक 18 जनवरी 2026 की सायं मंडी बाईपास रोड हल्द्वानी पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त गोपाल सिंह पुत्र स्व. किशन सिंह, निवासी ग्राम सुनकिया भटेलिया, थाना मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल को अवैध चरस की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से 750 ग्राम चरस तथा एक अपाचे मोटरसाइकिल (संख्या UK06AB2486) बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में एफआईआर संख्या 19/2026 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ में अभियुक्त ने कबूल किया कि वह ग्रामीण क्षेत्रों से चरस इकट्ठा कर शहर में ऊंचे दामों पर बेचने की फिराक में था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से नशे के सौदागरों में हड़कंप मचा हुआ है, जबकि आमजन ने पुलिस के अभियान की सराहना की है। नैनीताल पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।