★. जनप्रतिनिधि भी असुरक्षित, सौरभ बेहड़ पर हमला लोकतंत्र पर सीधा वार: हेमंत साहू
★. धामी सरकार में कानून-व्यवस्था फेल, जनप्रतिनिधियों पर हो रहे हमले शर्मनाक: युवा कांग्रेस
(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
रुद्रपुर /हल्द्वानी। किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के पुत्र एवं रुद्रपुर नगर निगम के वार्ड 39 से पार्षद सौरभ राज बेहड़ पर हुए जानलेवा हमले की युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत साहू ने कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने इस घटना को न केवल एक जनप्रतिनिधि पर हमला बताया, बल्कि इसे लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा प्रहार करार दिया।
हेमंत साहू ने कहा कि रुद्रपुर के आवास विकास क्षेत्र में नकाबपोश अपराधियों द्वारा सुनियोजित तरीके से किया गया यह हमला बेहद निंदनीय और शर्मनाक है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है और अपराधी बिना किसी भय के खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जबकि पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।
उन्होंने सीधे तौर पर पुष्कर सिंह धामी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं यह साबित करती हैं कि उत्तराखंड में आमजन ही नहीं, बल्कि जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं हैं। हेमंत साहू ने पूरे मामले की निष्पक्ष व स्वतंत्र जांच कराने और दोषियों को कठोरतम सजा देने की मांग की।
युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि आरोपियों के खिलाफ शीघ्र और सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर व्यापक आंदोलन करेगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।







