नैनीताल  पंगोट  मार्ग के जंगल में पिकनिक बनी मातम, खाई में गिरने से युवक की मौत.. रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल..

187
Oplus_16908288

नैनीताल  पंगोट  मार्ग के जंगल में पिकनिक बनी मातम, खाई में गिरने से युवक की मौत..

रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल..

नैनीताल। पंगोट मार्ग के जंगल क्षेत्र में पिकनिक के दौरान हुआ एक दर्दनाक हादसा एक परिवार के लिए जिंदगी भर का गम बन गया। सात नंबर क्षेत्र निवासी 34 वर्षीय भुवन कुमार की गहरी खाई में गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।जानकारी के अनुसार भुवन कुमार अपने दोस्तों के साथ पंगोट मार्ग के जंगल में पिकनिक मनाने गया था। इसी दौरान अचानक पैर फिसलने से वह संतुलन खो बैठा और गहरी खाई में जा गिरा। साथियों ने तुरंत घटना की सूचना प्रशासन को दी।सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। रेस्क्यू टीमों ने कठिन परिस्थितियों में अभियान चलाकर युवक को खाई से बाहर निकाला और तत्काल बी.डी. पांडे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक की पहचान भुवन कुमार पुत्र निवासी चार्टन लॉज, सात नंबर क्षेत्र नैनीताल के रूप में हुई है। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं क्षेत्रवासियों ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

इस हादसे ने एक बार फिर जंगल और पहाड़ी क्षेत्रों में पिकनिक के दौरान सावधानी बरतने की जरूरत को रेखांकित किया है।