नैनीताल। नए साल से अब तक बारिश और बर्फबारी न होने से पहाड़ों में सूखी ठंड लोगों को परेशान कर रही थी, लेकिन शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट ली और नैनीताल सहित कुमाऊं के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में वर्ष की पहली बर्फबारी दर्ज की गई।
आज सुबह से आसमान में घने बादल छाए रहे, दोपहर के बाद ऊँचे पहाड़ों पर गिरी बर्फ ने पूरे क्षेत्र को सफेद चादर में ढक दिया, जिससे नैनीताल की वादियों का नज़ारा बेहद मनमोहक हो गया।
रात से ही मौसम में बदलाव के संकेत मिलने लगे थे। चाइना पीक, स्नोव्यू, बिरला, सात नंबर क्षेत्र सहित ऊंचाई वाले इलाकों में अच्छी बर्फबारी हुई, जबकि नगर के निचले हिस्सों और मालरोड क्षेत्र में भी हल्का हिमपात देखने को मिला। पहली बर्फबारी के बाद शहर की खूबसूरती कई गुना बढ़ गई।
नैनीताल के अलावा मुक्तेश्वर, धानाचूली, पहाड़पानी, रामगढ़, कसियालेख, मनाघेर और चोरलेख क्षेत्र की पहाड़ियां व खेत बर्फ से ढके नजर आए। बर्फबारी से जहां पर्यटकों में खासा उत्साह देखने को मिला, वहीं लंबे समय से बारिश की आस लगाए किसानों और स्थानीय व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है, जिससे पहाड़ी इलाकों में जनजीवन प्रभावित होने की संभावना है।







