रामगढ़–मुक्तेश्वर की पहाड़ियों पर साल की पहली बर्फबारी… नैनीताल में उमड़े पर्यटक; मार्गों पर लगा जाम.. रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल..

47

नैनीताल। रामगढ़–मुक्तेश्वर और धानाचूली क्षेत्र की पहाड़ियों पर रविवार को साल की पहली बर्फबारी हुई। अचानक हुई इस बर्फबारी से पूरी वादियां सफेद चादर में लिपट गईं और पहाड़ों का नजारा बेहद मनमोहक हो गया। बर्फ से सजे इन इलाकों को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक रामगढ़, मुक्तेश्वर और धानाचूली की ओर उमड़ पड़े।

वीकेंड के चलते भवाली, कैंची धाम और नैनीताल पहुंचे पर्यटक भी बर्फबारी की सूचना मिलते ही रामगढ़–मुक्तेश्वर की ओर रवाना हो गए। ठंडी हवाओं और गिरते तापमान के बीच पर्यटकों ने बर्फ का जमकर आनंद लिया। कई पर्यटकों ने बर्फबारी के बीच फोटो और वीडियो भी बनाए।

उधर नैनीताल में भी पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिली।  शहर की प्रमुख सड़कों पर पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने से जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रही।

पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिले

लंबे समय से मौसम के खराब रहने से मायूस बैठे क्षेत्रीय पर्यटन और होटल कारोबारियों के चेहरे बर्फबारी के बाद खिल उठे हैं। कारोबारियों को आने वाले दिनों में बेहतर पर्यटक सीजन की उम्मीद है। होटलों में बुकिंग बढ़ने लगी है और स्थानीय व्यवसाय को भी गति मिलने की संभावना जताई जा रही है।

ठंड बढ़ी, कई मार्ग रहे बंद

कारोबारी दीपक लमगड़िया ने बताया बर्फबारी  के बाद क्षेत्र में ठंड काफी बढ़ गई है। भारी हिमपात के कारण मुक्तेश्वर और धानाचूली के कई संपर्क मार्ग बंद हो गए। खुटानी–धानाचूली और भटेलिया–मुक्तेश्वर मार्ग पूरी तरह बर्फ से ढक गए, स्थानीय निवासी  विद्यासागर ने बताया वो अपने परिवार के साथ  हल्द्वानी से अपने घर दरमोली जा रहे थे भारी बर्फबारी के बाद  सड़क बंद होने से  उन्हें पूरी रात अपने वाहन में ही गुजारनी पड़ी । पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

रातभर जाम में फंसे वाहन

भारी बर्फबारी के चलते शुक्रवार रात से ही इन मार्गों पर वाहन जाम में फंसे रहे। शनिवार सुबह तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बाधित रही। सूचना मिलने पर निर्माण खंड द्वारा जेसीबी मशीनों की मदद से सड़कों से बर्फ हटाने का कार्य शुरू किया गया, जिसके बाद धीरे-धीरे यातायात बहाल किया गया।

प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे मौसम की जानकारी लेकर ही पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा करें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।