ठंड, बर्फ और जोखिम के बीच डटे जवान… नैनीताल पुलिस बनी पर्यटकों व आमजन की सुरक्षा की ढाल.. रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल..

30

नैनीताल। जनपद नैनीताल में हुई बर्फबारी के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बर्फ से ढके दुर्गम पहाड़ी मार्ग, कड़ाके की ठंड और फिसलन भरी सड़कों के बीच नैनीताल पुलिस द्वारा प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए सुरक्षा व राहत कार्यों को लगातार अंजाम दिया जा रहा है। विषम परिस्थितियों के बावजूद पुलिस जवान पूरी मुस्तैदी से डटे हुए हैं और बर्फ में फंसे पर्यटकों व स्थानीय लोगों को सकुशल सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया है।

बर्फबारी के चलते संवेदनशील व ऊंचाई वाले मार्गों पर यातायात प्रभावित हुआ, ऐसे में नैनीताल पुलिस ने मौके पर तैनात रहकर यातायात को नियंत्रित किया। फिसलन वाले मार्गों पर वाहनों की आवाजाही को सुरक्षित तरीके से संचालित किया गया तथा पर्यटकों को सुरक्षित मार्गों की जानकारी देते हुए उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया। जरूरतमंदों की मदद करते हुए पुलिस कर्मियों ने कई लोगों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। साथ ही, ठंड और बर्फ के बीच फंसे लोगों को प्राथमिक सहायता भी उपलब्ध कराई गई। नैनीताल पुलिस की तत्परता और मानवीय संवेदनाओं के चलते कई परिवारों ने राहत की सांस ली है।

अपील :
नैनीताल पुलिस ने आमजन व पर्यटकों से अपील की है कि बर्फबारी के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें, सावधानी बरतें और पुलिस व प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत 112 पर कॉल कर सहायता प्राप्त करें।