सरोवर नगरी नैनीताल के मध्य में नगरपालिका ने हाई कोर्ट के आदेशों के ख़िलाफ़ एकत्रित किया बदबूदार कूड़े का पहाड़..कोई सुधलेवा नही…
सरोवर नगरी नैनीताल में सीज़न की पहली बर्फबारी व बारिश कल हुई।जिससे ठंडक बहुत बढ़ गई है।वहीं दूसरी तरफ़ उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद भी नगरपालिका प्रशासन ने कूड़े का डंपिंग जोन मेट्रोपोल कंपाउंड पार्किंग परिसर में ही बनाया हुआ है।जिसमें बारिश व स्नो फॉल के चलते कूड़ा सड़ने से जबरदस्त बदबू आ रही है।जिससे आसपास के निवासियों में बीमारी का ख़तरा बहुत बढ़ गया है।जिला प्रशासन व नगरपालिका प्रशासन को इस दुर्गंध पूर्ण माहौल से कोई मतलब नही है।
नगरपालिका पार्षद ने उठाया शहर के मध्य सड़ते हुए कूड़े के निस्तारण के लिए कदम..जल्द नही हुई सुनवाई तो कमिश्नर कार्यालय के सामने देंगे धरना…
नैनीताल नगरपालिका से अयारपाटा वार्ड नं-8 से पार्षद मनोज जगाती ने चेयरमैन सरस्वती खेतवाल से उक्त कचरे के ढेर को जल्द से जल्द हटाने की माँग की है। मनोज साह जगाती ने स्टार ख़बर को बताया कि नगरपालिका की कूड़े को उठाने वाली केवल दो गाड़ियां ही कूड़ा लेकर हल्द्वानी जा रही हैं।बाकी कूड़ा वाहन खराब चल रहे हैं। जिससे मेट्रोपोल पार्किंग स्थल पर बदबू बजबजा रही है।उन्होंने पालिकाध्यक्ष सरस्वती खेतवाल से निवेदन किया है कि उक्त बदबूदार कूड़े के पहाड़ को अतिशीघ्र हटाया जाय अन्यथा उन्हें कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत के कार्यालय में धरना देने को बाध्य होना पड़ेगा।







