मुनस्यारी के गोल्फा गांव में बाघ का कहर, गरीब परिवार की आजीविका पर संकट.. रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…

18

मुनस्यारी के गोल्फा गांव में बाघ का कहर, गरीब परिवार की आजीविका पर संकट..

रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…

मुनस्यारी (पिथौरागढ़)।
जिला पिथौरागढ़ की तहसील मुनस्यारी अंतर्गत ग्राम सभा गोल्फा में बाघ का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा घटना में बाघ ने ग्राम सभा गोल्फा निवासी दीवान सिंह पांगती का खच्चर मार डाला, जिससे एक गरीब परिवार की आजीविका पर सीधा संकट खड़ा हो गया है।

दीवान सिंह पांगती एक निर्धन परिवार से संबंध रखते हैं और खच्चरों के माध्यम से ही अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। खच्चर के मारे जाने से परिवार की रोजी-रोटी छिन गई है और वे आर्थिक व मानसिक रूप से बेहद परेशान हैं।

घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और बाघ की गतिविधियों पर नियंत्रण की मांग की है। वहीं जिला पंचायत सदस्य भावना दानू ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि मामले का तत्काल स्थल निरीक्षण कर पीड़ित परिवार को शीघ्र मुआवजा प्रदान किया जाए, ताकि गरीब परिवार को राहत मिल सके।

इस संबंध में अग्रिम कार्यवाही हेतु सूचना
जिलाधिकारी पिथौरागढ़,
वन प्रभागीय अधिकारी पिथौरागढ़,
वन क्षेत्र अधिकारी मुनस्यारी,
उप जिलाधिकारी मुनस्यारी
एवं तहसीलदार मुनस्यारी को प्रेषित की गई है।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए, तो भविष्य में बड़ी जनहानि से इंकार नहीं किया जा सकता।