★. छोटा कैलाश मेला बैठक में हंगामा, अधिकारियों की लापरवाही पर भड़के विधायक राम सिंह कैड़ा ★. दो समितियों के टकराव से गरमाई छोटा कैलाश मेला आयोजन की बैठक, प्रशासन कटघरे में (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” हल्द्वानी/ काठगोदाम 

80

★. छोटा कैलाश मेला बैठक में हंगामा, अधिकारियों की लापरवाही पर भड़के विधायक राम सिंह कैड़ा

★. दो समितियों के टकराव से गरमाई छोटा कैलाश मेला आयोजन की बैठक, प्रशासन कटघरे में

(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” हल्द्वानी/ काठगोदाम

हल्द्वानी। छोटा कैलाश मेला आयोजन को लेकर सर्किट हाउस काठगोदाम, हल्द्वानी में आयोजित समीक्षा बैठक उस समय हंगामेदार हो गई जब कई विभागीय अधिकारी निर्धारित समय पर बैठक में नहीं पहुंचे। इस पर भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रशासनिक लापरवाही पर तीखे सवाल खड़े किए। विधायक कैड़ा ने कहा कि धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व वाले मेले की तैयारियों में इस तरह की ढिलाई कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों की कार्यशैली पर असंतोष जताते हुए समयबद्ध उपस्थिति और जिम्मेदारी तय करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

बैठक के दौरान मेला आयोजन को लेकर गठित दो समितियों के बीच अधिकारों एवं दायित्वों को लेकर टकराव की स्थिति भी सामने आई, जिससे बैठक का माहौल कुछ समय के लिए तनावपूर्ण हो गया। विधायक ने स्पष्ट किया कि आपसी समन्वय की कमी से मेला व्यवस्था प्रभावित नहीं होनी चाहिए और जल्द ही समिति संरचना को लेकर स्पष्ट निर्णय लिया जाए। बैठक में जिला पंचायत सदस्यों के साथ मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल, अपर जिलाधिकारी (वित्त), जिला पंचायत अध्यक्ष सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। अंत में विधायक राम सिंह कैड़ा ने सभी संबंधित विभागों को आपसी तालमेल के साथ कार्य करते हुए मेला आयोजन की तैयारियों को समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए।