★. ओखलकांडा : सुनकोट में तेंदुए ने दुधारू भैंस को बनाया निवाला, ग्रामीणों में दहशत
★. ग्रामीणों का आरोप : वन विभाग बना लापरवाह, नहीं हो रही है गांवों में गस्त, अप्रिय घटना का इंतजार कर रहा है वन विभाग
(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
सुनकोट/भीमताल।
विकासखंड ओखलकांडा क्षेत्र में तेंदुए का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ग्राम सभा सुनकोट निवासी केशव दत्त की दुग्धारू भैंस को तेंदुए ने अपना निवाला बना लिया। घटना के बाद क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार तेंदुआ लगातार ग्राम सभा कैड़ा गांव, ग्राम सभा कुकना एवं ग्राम सभा धैना , पजैना भेटा, , मल्ला काण्डा, में देखा जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में वन विभाग के अधिकारियों को कई बार सूचित किया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
बताया गया कि बीते चार वर्षों में ग्राम सभा कुकना व ग्राम सभा धैना क्षेत्र में दो महिलाएं बाघ का शिकार बन चुकी हैं। उस समय क्षेत्रवासियों ने जंगलों की ओर सोलर लाइट लगाने एवं वन्यजीवों को पकड़ने की मांग उठाई थी, लेकिन आज तक जंगल से सटे इलाकों में न तो सोलर लाइट लगाई गई और न ही सायरन जैसी किसी चेतावनी प्रणाली की व्यवस्था की गई। क्षेत्र पंचायत सदस्य कविता नौलिया ने वन विभाग देवधुरा, रेंजर भिंगराड़ा एवं डीएफओ चंपावत से क्षेत्र के चारों ओर झाड़ी कटान कराने तथा सोलर लाइट लगाने की मांग की है, ताकि ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र ठोस कदम उठाने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।