विशेष- माघी पूर्णिमा पर व्रत व सत्यनारायण पूजा का आयोजन… विशेष- राजीव पांडे (खीमदा )..

35

नैनीताल। माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर दिनांक 01 फरवरी 2026 (रविवार) को श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ व्रत एवं भगवान श्री सत्यनारायण की पूजा का आयोजन किया जाएगा। यह दिन हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है तथा इस दिन किया गया व्रत और पूजन अत्यंत फलदायी माना गया है।धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माघी पूर्णिमा के दिन व्रत रखकर भगवान श्री सत्यनारायण की विधिवत पूजा एवं कथा का श्रवण करने से आत्मिक शुद्धि, आत्म-सशक्तिकरण, पारिवारिक सुख-शांति एवं समृद्धि की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।इस पावन अवसर पर श्रद्धालुजन प्रातः स्नान-ध्यान कर व्रत का संकल्प लेते हैं तथा सायंकाल सत्यनारायण भगवान की पूजा-अर्चना एवं कथा का आयोजन करते हैं। मान्यता है कि इस दिन किया गया दान-पुण्य एवं सेवा कार्य कई गुना फल प्रदान करता है।समस्त धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि माघी पूर्णिमा के इस पावन पर्व पर व्रत एवं पूजा में सहभागिता कर भगवान श्री सत्यनारायण की कृपा प्राप्त करें तथा अपने जीवन को धर्ममय बनाएं।