नैनीताल में फूँका गया अडानी का पुतला..तुरंत गिरफ्तारी की करी माँग..- अनुपम कबड्वाल नगर अध्यक्ष काँग्रेस नैनीताल…

67

नैनीताल में फूँका गया अडानी का पुतला..अडानी ने देश की छवि धूमिल की..- अनुपम कबड्वाल नगर अध्यक्ष काँग्रेस नैनीताल…

सरोवर नगरी नैनीताल में उत्तराखंड प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर नगर कांग्रेस कमेटी नैनीताल द्वारा पंत पार्क मल्लीताल में देश के बड़े उद्योगपति गौतम अडाणी का पूतला फूंका गया।जिसका नेतृत्व नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने किया।नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने कहा कि “गौतम अडाणी” द्वारा अमेरिका में किये गये फ्रॉड से देश कि छवि धूमिल हुई है।उन्होंने धोखाधड़ी और 2236 करोड़ रुपये के रिश्वत मामले में अडाणी की शीघ्र गिरफ्तारी की माँग भी की।ज्ञात रहे कि विगत दिनों न्यूयॉर्क की एक कोर्ट में सामने आए अभियोग के अनुसार गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी सहित सात अन्य लोगों पर रिश्वत देने का लगाया है। इन पर आरोप है कि इन्होंने सोलर एनर्जी के कॉन्ट्रैक्ट लेने के लिए 2020 और 2024 के बीच भारतीय सरकारी अधिकारियों को लगभग 2200 करोड़ से अधिक की रिश्वत देने की सहमति दी है।गौतम अडानी व सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग ने समन जारी कर 21 दिवसों के भीतर अपना जवाब दाखिल करने का समय दिया है।न्यूयॉर्क की ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से यह नोटिस 21 नवंबर को अडानी को भेजा था।

अडानी की घूसखोर हरकत से सदमे में हर भारतीय..तुरंत गिरफ्तारी की माँग…

प्रदर्शन करने वालों में नगर महामंत्री कैलाश अधिकारी, नगर उपाध्यक्ष प्रेम शर्मा,त्रिभुवन फर्त्याल, भुवन बिष्ट,कुन्दन सिंह बिष्ट, विमल चौधरी,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस पवन जाटव, नगर सचिव बंटू आर्या, जे.के.शर्मा,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम बिष्ट,मयंक बिष्ट, ललित चनियाल, संदीप जलाल,परवेज आलम, चंदन नैनवाल,प्रियांशु बिष्ट,महेश जोशी, कैलाश आर्या,मो.आजाद,रिषभ कुमार आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।और सभी ने एकमत होकर मामले में भारी विरोध जताया।